जयपुर में अवैध बूचड़खानों और खुले में मीट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत पिछले 24 घंटे में जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने 9 दुकानों को सीज किया है। वहीं 50 किलो से ज्यादा मीट नष्ट कर 20 से ज्यादा जिंदा पशुओं को भी जब्त किया है। नगर निगम पशु प्रबंधन शाखा के उपायुक्त राकेश शर्मा ने कहा कि शहर में नियमों के विपरीत अवैध बूचड़खाने और मीट की दुकानें संचालित की जा रही थी। जिनके खिलाफ अभियान के तहत नगर निगम की आम जनता को शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज हमारी टीम ने ब्रह्मपुरी, पठानों का चौक, काग़दीवाड़ा, रामगढ़ मोड़ इलाके में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को चीज किया है। इसके साथ ही वहां रखे दूषित 50 किलो से ज्यादा मीट को नष्ट कर जिंदा पशुओं को जब्त भी किया गया है। शर्मा ने कहा कि पशु प्रबंधन टीम द्वारा अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों के साथ अब अवैध डेयरियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ताकि आम जनता को आवारा पशुओं से राहत मिल सके। बता दें कि पिछले लंबे वक्त से नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में नियमों के विपरीत मीट की दुकान और बूचड़खाने संचालित किया जा रहे थे। जिससे परेशान होकर स्थानीय जनता और पार्षदों ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक सुराणा को शिकायत की थी। इसके बाद नगर निगम कमिश्नर ने अवैध मीट की दुकान और बूच़डखानों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए थे। इसके बाद अब नगर निगम अधिकारियों द्वारा सालों से नियमों के विपरीत चल रही दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।