Site icon Raj Daily News

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ AGTF का एक्शन:हाईवे पर डोडा-चूरा से भरा कंटेनर पकड़ा; एस्कॉर्ट कर रहे कार ड्राइवर को दबोचा

1001043592 1738846845 YrhGbi

दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सीकरी मोड़ के पास एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जयपुर की टीम ने बड़ी कार्यवाही की। अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरे हुए एक कंटेनर को जब्त किया है। फिलहाल कार्रवाई को लेकर AGTF ने कोई जानकारी नहीं दी। सूत्रों की मानें तो कंटेनर झारखंड से जयपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कंटेनर चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कंटेनर को लग्जरी कार से एस्कॉर्ट कर रहे एक अन्य युवक को भी टीम ने हिरासत में लेने की जानकारी है। कार्यवाही के दौरान मानपुर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। माना जा रहा है कि लाखों रुपए का अवैध मादक पदार्थ कंटेनर में झारखंड से भरकर लाया गया था। उसे अन्य जगह सप्लाई देना था। कंटेनर में कितना अवैध मादक पदार्थ भरा हुआ है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। खबर अपडेट की जा रही है…

Exit mobile version