धौलपुर में जिला डीएसटी टीम और नादनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश और लोकेश शर्मा के साथ नादनपुर पुलिस ने हरिसिंह का पुरा से आरोपी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया। उसके पास से 117 पव्वा अंग्रेजी शराब, 25 पव्वा देसी शराब और बिक्री से मिले 3,460 रुपए बरामद किए गए। दूसरी कार्रवाई पिपरानी मोड़ सरमथुरा रोड पर की गई। यहां से आरोपी रंजीत को पकड़ा गया। उसके पास से 150 बीयर की बोतलें, 192 पव्वा देसी शराब और बिक्री के 3,070 रुपए बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार:धौलपुर में 165 पव्वा अंग्रेजी, 217 पव्वा देसी शराब और 150 बीयर की बोतलें जब्त
