आबकारी विभाग ने प्रदेश में बीते जून माह में 2 लाख 8 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए विभिन्न कार्रवाई में 939 केस दर्ज किए हैं। साथ ही 767 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आगे जांच और कार्रवाई जारी है। आयुक्त शिप्रसाद नकाते के निर्देशन में अवैध रूप से शराब बनाने, इसका अवैध स्टोरेज रखने, तस्करी करने और बेचने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसके तहत भारत निर्मित विदेशी शराब की 9108, देशी शराब की 7002, अवैध शराब की 4314, बीयर की 2205 बोतल सहित एक किलोग्राम भांग और 410 लीटर स्प्रिट सीज किया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में उपयोग लिए गए 16 बाइक-स्कूटी, 7 फोर व्हीलर सहित 26 वाहनों को सीज किया गया है। आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में सभी जिला आबकारी अधिकारियों को इस संबंध में नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। विभाग की टीम अवैध शराब बनाने वाले और इसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply