Site icon Raj Daily News

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार:महिला के भेष में भागने की फिराक में था 5 हजार का इनामी, दूसरे बदमाशों को बेचता था हथियार

whatsapp image 2024 07 31 at 164650 1722424643 AkcnGJ

भरतपुर शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का भेष रखकर कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मथुरा बाईपास के पास तुहिया तिराहे पर खड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि 3 फरवरी को टोटपुर से तुहिया के बीच पुलिया के पास से शुभम सिंह 24 निवासी मुढौता थाना सेवर को चार देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बारे में जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियार करतार सिंह निवासी रावजी का नगला थाना सेवर से खरीदकर लाया है। जिसके बाद से करतार फरार था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस करतार सिंह की तलाश कर रही थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि करतार महिला के भेष में कहीं भागने की फिराक में है। तब पुलिस ने आरोपी को तुहिया चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version