Site icon Raj Daily News

अवैध हथियार और शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार:पिस्तौल और कारतूस बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस

collage 1738831811

हनुमानगढ़ पुलिस ने जीरो टोलरेंस अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में अवैध हथियार और शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहली कार्रवाई में नोहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान नेहराना निवासी घासीराम (24) को एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस के साथ पकड़ा। उप निरीक्षक रमेश पन्नु के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक राजपाल सिंह कर रहे हैं। दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना भिरानी की टीम ने थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जोगीवाला निवासी ज्ञानीराम (30) को 48 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान जारी है। इसके साथ ही फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

Exit mobile version