जयपुर कमिश्नरेट के वैस्ट जिले की डीएसटी टीम और करधनी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को करते हुए हथियार तस्करों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने बदमाशों से 5 देशी पिस्टल, 1 बारह बोर बंदूक व 373 7.65 एमएम जिंदा कारतूस और 2 बारह बोर जिंदा कारतूस कुल 375 जिंदा कारतूस बरामद किये। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार आईपीएस ने बताया वैस्ट जिले की डीएसटी और करधनी थाना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले संदिग्धों के खिलाफ निरंतर निगरानी रखते हुए तीन संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जिस के बाद पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज चार बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से पुलिस टीम को बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस मिले हैं। हथियारों के सम्बंध में बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं। वैस्ट जिले में तैनात डीएसटी के कोमल सिंह को सूचना मिली थी की कुछ बदमाश हथियारों की डिलीवरी के लिए करधनी इलाके में आ रहे हैं जिस पर टीम ने एक्शन प्लान बनाया और तीनों बदमाशों को अलग-अलग जगह से पकड़ा। पहली कार्रवाई- डीएसटी टीम के कांस्टेबल कोमल सिंह ने जरिए टेलीफोन करधनी थाने को सूचना दी की मेरे मुखबिर की सूचना है कि बैनाड़ रोड ममता होटल के आगे रोड पर एक व्यक्ति जिस के हाथ में काले रंग के कपड़े की थैली है उस के पास अवैध हथियार हो सकता हैं। सूचना मिलने पर एसआई चमन लाल तुरन्त मोके पर पहुंच कर उस युवक तक पहुंचे। आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ा। जिस का नाम उत्तम सिंह भदोरिया (22) पुत्र थानेदार सिंह राजपूत निवासी गांव हीरालालपुरा थाना भिंड देहात जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल प्लाट नंबर 61 शिव नगर निवारू पुलिया के पास झोटवाड़ा पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर होना बताया। टीम ने आरोप के थैले से तीन देशी पिस्टल 50 जिंदा कारतूस एक 12 बोर बंदूक मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी ने हथियार मध्य प्रदेश से लेकर आना बताया। दूसरी कार्रवाई- करधनी थाने के HC शक्तिराज सिंह सूचना मिली कि एक लड़का डी-मार्ट से करधनी सेंट्रल पार्क की तरफ घूम रहा है जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। जिस पर शक्तिराज मौके पर पहुंचा और युवक को पकड़ा जिस ने खुद का नाम उत्सव कुमावत (20) पुत्र तरुण कुमावत निवासी गांव रामपुरा डाबरी पुलिस थाना चोमू जिला जयपुर पश्चिम हाल प्लॉट नंबर डी 130 प्रेम नगर झोटवाड़ा बताया। आरोपी की जेब से 13 जिंदा कारतूस मिले। आरोपी ने बताया कि वह यह कारतूस उत्तम सिंह भदोरिया से लेकर आया। जिस के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। तीसरी कार्रवाई – करधनी थाने के एएसआई धर्मेन्द्र सिंह को सूचना मिली की राव इंटरनेशनल स्कूल के आगे आर्मी एरिया में एक व्यक्ति जिसकी उम्र 30 से 35 साल है जिसके पास अवैध हथियार कारतूस है। जिस पर धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे युवक ने खुद का नाम धर्म प्रताप सिंह जादौन (38) मोहन सिंह निवासी मदन मोहन मंदिर के पास करौली थाना करौली जिला करौली हाल प्लाट नंबर 145 ए गोविंद नगर 11 अर्जुन पथ निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर पुलिस थाना करधनी होना बताया। जिसको चेक किया गया तो उस के कब्जे में कैरी बेग में एक देशी पिस्टल व 8 सफेद प्लास्टिक की आयताकार डिब्बियों में 300 जिंदा कारतूस मिले। इन हथियार व जिन्दा कारतूस को उत्तम सिंह भदोरिया से लेना बताया। जिस के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। चोथी कार्यवाही- आज करधनी थाने के हैड कांस्टेबल कैलाश चंद को सूचना मिली की 206 बीघा में पार्क के पास एक लडका उम्र करीब 22-23 साल का खडा है जो संदिग्ध है जिसके पास कोई अवैध हथियार हो सकते है।जिस पर कैलाश टीम के साथ मौके पर पहुंचा और युवक को पकड़ा। युवक ने खुद का नाम नेत्रपाल सिंह सैन (21) पुत्र खेमसिंह निवासी हंसराज कॉलोनी गोर्वधन चौराहा जिला मथुरा उत्तरप्रदेश हॉल माँ करणी नगर, ज्ञानजी फार्म हाउस के पास रहना बताया। आरोपी की जिन्स पेन्ट की ऑट में कमर बैल्ट के निचे एक पिस्टल छुपाई मिली. पेन्ट की पीछे की जैब में एक प्लास्टिक जीपर पैकिट में कुल 10 जिन्दा कारतूस मिले। अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस के संबंध में पूछा गया तो उसने हथियार व जिन्दा कारतुस उत्तम सिंह भदोरिया से लेना बताया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया।