1745506674 MB2gJi

पंजाब में अवैध हथियारों से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम राजस्थान में छापा मारा है। टीम ने डीग जिले के पहाड़ी इलाके में 5 जगह दबिश दी है। टीम ने यहां से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें पहाड़ी थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, NIA की टीम में 6 अधिकारी हैं, जो बुधवार शाम पहाड़ी पहुंचे थे। गुरुवार सुबह से टीम सामलेर, सोमका सहित आसपास के गांवों में दबिश दे रही है। उधर, झुंझुनूं के चिड़ावा में बुधवार (24 अप्रैल) देर रात NIA की 5 सदस्यीय टीम ने एक डॉक्टर की तलाश में छापेमारी की। संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े युवक की तलाश
डीग जिले में आई NIA की टीम को एक युवक की तलाश है। बताया जा रहा है कि सामलेर गांव में रहने वाले इस युवक का मोबाइल नंबर किसी संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ा हुआ है। युवक ने इस ग्रुप में अवैध हथियारों के फोटो शेयर किए थे। सूत्रों के मुताबिक यह मामला 2024 का है, जो पंजाब से जुड़ा हुआ है। पहाड़ी थाना इलाके के रहने वाले युवक की संलिप्तता अवैध हथियारों से जुड़े बदमाशों के साथ हो सकती है। इस युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जब पुलिस के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। झुंझुनूं में डॉक्टर के घर 11 घंटे सर्च
वहीं, झुंझुनूं के चिड़ावा में NIA की टीम ने संदिग्ध युवक की तलाश में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार- बुधवार देर रात 2 बजे NIA की टीम झुंझुनूं पहुंची। तड़के 4 बजे टीम ने चिड़ावा के सूरजगढ़ रोड पर सेही कलां मोड़ के पास कमला नगर कॉलोनी में एक घर में छापा मारा। यह घर उस युवक का है, जो हाल ही में विदेश से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर लौटा है। एनआईए की टीम आने से पहले ही युवक फरार हो गया था। टीम ने युवक की मोबाइल लोकेशन के आधार पर आसपास के कुछ अन्य स्थानों पर भी पूछताछ की। युवक के दोस्तों से पूछताछ की गई। उसके माता-पिता टीचर हैं। युवक मूल रूप से बुहाना थाना इलाके के अमरसर का रहने वाला है। करीब 10 से 11 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने किसी भी प्रकार की सूचना सार्वजनिक नहीं की। गुरुवार सुबह से ही इलाके में पुलिस की कई गाड़ियां और हथियारबंद जवान मौजूद रहे।

By

Leave a Reply