collage1 1745048600 5dmAjL

हनुमानगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लखुवाली पुलिस चौकी की टीम ने पहली कार्रवाई में एलके माइनर कच्चा रास्ता नर्सरी लखुवाली से रणजीतपुरा निवासी 35 वर्षीय रामजी पुत्र संतराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध लोहे का धारदार कापा बरामद हुआ। दूसरी कार्रवाई में पीलीबंगा रोड बस स्टैंड लखुवाली से 24 वर्षीय शहनाज पुत्र शुकिन खान को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी एक अवैध लोहे का धारदार कापा बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह, कॉन्स्टेबल महादेव और कॉन्स्टेबल लखविंदर सिंह शामिल थे। दोनों मामलों की जांच पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन के एसएचओ अमीचंद के नेतृत्व में जारी है।

By

Leave a Reply