बूंदी की तालेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों 8 जुलाई 2025 को थाना ईंटावा क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार थानाधिकारी अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने 9 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में रामपुरा भगतान थाना मांगरोल जिला बारां निवासी गोलु उर्फ रामावतार (21) और अजय (19) शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने ईंटावा क्षेत्र में फायरिंग की वारदात को कबूल किया। आरोपियों के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई में थानाधिकारी अजीत बगडोलिया, सहायक उपनिरीक्षक हरीशचंद, कॉन्स्टेबल महेन्द्र और अनिल की टीम शामिल रही।