Site icon Raj Daily News

असफल शादियों पर श्वेता तिवारी का छलका दर्द:एक्ट्रेस बोलीं- बेटी के कारण उलझे हुए रिश्ते से जुड़ी रही, उत्पीड़न देखा बर्दाश्त नहीं कर पाई

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी दोनों असफल शादियों पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे इंटर कास्ट मैरिज की वजह से उनकी मां को ताने मारे गए। उनकी शादी को पहले ही जज किया जाने लगा। घरेलू हिंसा के बाद भी बेटी पलक के कारण उलझे हुए रिश्ते से जुड़ी रहीं। गलाटा इंडिया से बातचीत के दौरान श्वेता तिवारी ने पहले पति राजा चौधरी और दूसरे पति एक्टर अभिनव कोहली के साथ रिश्तों पर बात की। श्वेता तिवारी की राजा चौधरी से शादी 1998 में हुई थी। एक्ट्रेस ने साल 2007 में घरेलू हिंसा और राजा चौधरी की शराब की लत का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए अर्जी दी थी। शादी के 9 साल के बाद तलाक लेने की बात पर श्वेता तिवारी ने कहा- मैं अपनी बेटी पलक के बड़े होने पर पिता का साथ ना होने के कारण परेशान थी। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि आपकी फैमिली तभी खुश रह सकती है जब आप मेंटली खुश हो। बिखरे हुए परिवार में रहकर बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं हो सकती है। इससे बेहतर है कि अगर दो लोग साथ नहीं रह सकते तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। पहले पति राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली से तीन साल डेट करने के बाद 2013 में शादी की। दोनों का एक बेटा रेयांश कोहली भी हुआ। लेकिन 2019 में एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा और बेटी पलक तिवारी पर उत्पीड़न का आरोप अभिनव पर लगाया, जिसके बाद उसी साल दोनों अलग हो गए। श्वेता कहती हैं, ‘जिन लोगों की जिंदगी छोड़कर जा चुकी हूं,आज वो लोग पछता रहे हैं।’ दोनों शादियां टूटने के बाद श्वेता तिवारी अब अकेले ही अपने दोनों बच्चों पलक और रेयांश की परवरिश कर रही हैं। इसी बीच सीरियल ‘इमली’ के लीड एक्टर फहमान खान और श्वेता तिवारी के बीच डेटिंग की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि इस बात को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। वहीं श्वेता और फहमान भी इस खबर को सुनकर शॉक्ड हुए हैं। फिलहाल श्वेता तिवारी की बेटी पलक का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों का अफेयर चल रहा है।

Exit mobile version