डीग जिले के कुम्हेर इलाके स्थित ब्रज यूनिवर्सिटी के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कुम्हेर थाने में मामला दर्ज करवाया है। शनिवार 20 जुलाई को संविदा पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर देशराज सिंह ने कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर संजय सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था। रविवार को कोआर्डिनेटर प्रोफेसर संजय सिंह ने थाने पहुंचकर असिस्टेंट प्रोफेसर देशराज सिंह के खिलाफ शिकायत दी। रिपोर्ट में संजय ने बताया- शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मैं प्रोफेसर प्रवीण कुमार जनुआ के कार्यालय में बातचीत कर रहा था। वहां संविदा पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर देशराज सिंह निवासी बैलारा कला थाना कुम्हेर आकर बैठ गया। देशराज बेवजह मुझे गालियां देने लगा। प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने उसे समझाया। तब मामला शांत हो गया था। इस घटना की सूचना देने मैं कार्यवाहक कुलपति फरवर सिंह के ऑफिस पहुंचा। डॉ. फरवर सिंह ने मुझे लिखित में देशराज के खिलाफ शिकायत देने को कहा। मैं डॉ. फरवर सिंह के ऑफिस में बैठकर शिकायत लिख ही रहा था कि देशराज ठोस लकड़ी का टुकड़ा लेकर आया और मुझ पर ताबतोड़ वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान देशराज ने जान से मारने की धमकी भी दी। वहां मौजूद लोगों ने मुझे बचाया और अस्पताल ले गए। हमले में मेरे सिर व चेहरे पर चोटें आई हैं। ब्रज यूनिवर्सिटी में मेरे पास मुख्य सुरक्षा अधिकारी का भी चार्ज है।