sequence 0100001503still002 1749729145 ai1gEF

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। इस हादसे की खबर मिलते ही सलमान खान ने मुंबई में होने वाले अपने इवेंट को कैंसिल कर दिया है। दूसरी ओर अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने इंदौर में ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी रद्द कर दिया। दरअसल, सलमान खान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के नए ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। इसी के चलते आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होनी थी, जिसमें कई लोग शामिल होने वाले थे। लेकिन जैसे ही सलमान को इस विमान हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया। इस दौरान कहा गया, आज जो दुखद हादसा हुआ है, उसकी खबर हम सभी को मिली है। इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग लीग और सलमान खान इस मुश्किल वक्त में देश के साथ खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं और दुआएं उन परिवारों के साथ हैं जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। हमने मिलकर यह फैसला किया है कि यह कार्यक्रम अब बाद में किया जाएगा। फिल्म ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर 13 जून को लॉन्च होने वाला था। इसी दिन इंदौर में एक प्री-रिलीज इवेंट भी होना था। लेकिन हादसे के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और ट्रेलर रिलीज को एक दिन के लिए टाल दिया गया है।

Leave a Reply

You missed