comp 21 1 1747976257 jpvai6

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट में अलवर के स्टूडेंट्स की धाक रही। खेड़ली कस्बे से हिमानी जैन ने 92.4 प्रतिशित अंक लिए। जबकि हिमानी को आंखों से दिखता भी नहीं है। परिवार के लोगों ने किताब पढ़कर बेटी को पढ़ाया। स्कूल के टीचर ने पूरा सहयोग किया। हिमानी के पिता उमेश जैन आइसक्रीम पार्लर चलाते हैं। उनका कहना है कि बेटी हिमानी जन्म से ही आंखों से दिव्यांग थी। लेकिन बेटी हिमानी ने आंखों की असमर्थता को अपने दृढ़ निश्चय और हौसले से परास्त कर दिखाया। कक्षा दसवीं में 84% अंक प्राप्त किए थे।अब 12 वीं में अच्छे नंकर लिए हैं। हिमानी की मां पूनम जैन गृहणी हैं। उन्हें बेटी की इस कामयाबी पर बेहद खुश है। 95 पर्सेंट से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं काफी संख्या में हैं। गांव की बेटियों ने परचम लहरा दिया। अधिकतर स्कूलों में बेटियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। गरीब परिवारों के स्टूडेंट्स ने खूब मेहनत कर बेहतर रिजल्ट हासिल किया है। विद्या देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र ललित प्रजापत ने 12वीं मैथ साइंस में 97.20 प्रतिशत अंक लिए। गणित में पूरे 100 नंबर आए हैं।

By

Leave a Reply

You missed