राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कोटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्री तक अपनी मुख्य मांगों को लेकर रैली निकाल प्रदर्शन किया। प्रदेशाध्यक्ष शाहिद खान ने बताया कि महिला एवं बाल विकास में कार्यरत आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों की मांगे लंबे समय से विचाराधीन है, उन पर सरकार ने अभी तक ध्यान नहीं दिया। गुजरात हाईकोर्ट के आदेश अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए। आंगनबाड़ी कर्मचारी को ग्रेड 3 ग्रेड 4 कर्मचारी घोषित किया जाए। कर्मचारियों को नियमित कर न्यूनतम वेतन 26 हजार दिया जाए। उन्होंने बताया कि FRS प्रकिया बंद की जाए और सभी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाए। आज कोटा शहर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकत्रित हुई सर्किट हाउस से रैली निकालते हुए कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर पहुंचे, जहां प्रदर्शन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास के नाम ज्ञापन सौंपा गया।