टोंक | पंचायत समिति टोंक के मोहम्मदपुरा (नयागांव) के आंगनबाड़ी केन्द्र में किए गए सहायिका के चयन पर सवाल उठाते हुए वंचित महिला आवेदनकर्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। शिकायतकर्ता मोहम्मदपुरा नयागांव रीना चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत हरचन्देडा के मोहम्मदपुरा नयागांव में सहायिका के पद पर फर्जी दस्तावेज बनाकर सहायिका चयन किए जाने का आरोप लगाया है।

By

Leave a Reply