उदयपुर के सुखेर थाने के जमीन और रिश्वत संबंधी चर्चित मामले में एसीबी कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। अगली सुनवाई तिथि 28 जुलाई तय की है। मामला डीएसपी जितेन्द्र आंचलिया से संबंधित है। कोर्ट ने दायर याचिकाओं का निस्तारण करते हुए पक्ष ट्रायल कोर्ट में रखने के आदेश परिवादी नीरज पूर्बिया और जितेन्द्र आंचलिया को दिए गए थे। एडवोकेट महेश शर्मा और एडवोकेट कपिल कोठारी ने नीरज पूर्बिया की ओर से पैरवी की। आदेश के अनुसार परिवादी नीरज पूर्बिया की ओर से पेश प्रार्थना पत्र एक माह तक चली सुनवाई पूरी हुई। करीब 4 घंटे तक सुनवाई चली। इसमें परिवादी पूर्बिया ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी एसीबी चित्तौड़गढ़ के तत्कालीन एएसपी कैलाश सांदू की ओर से की गई जांच तथ्यों के विपरीत और आरोपियों को बचाने के लिए की गई है। यह भी तर्क रहा कि जांच से आरोपियों को एसीबी की ओर से दी गई क्लीनचिट उचित नहीं है। सांदू ने महज पुराने गवाहों को ही पुन: परीक्षित कर जांच की है। ऐसे में जांच को खारिज किया जाए और सभी आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया जाए।
आंचलिया प्रकरण में एसीबी कोर्ट में सुनवाई पूरी:अगली सुनवाई 28 जुलाई तय की
