Site icon Raj Daily News

आइनॉक्स क्लीन एनर्जी ₹6,000 करोड़ का IPO लाएगी:SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स फाइल किए; सोलर सेल और मॉड्यूल बनाती है कंपनी

full form of ipo 1752242321 bG9S0h

उत्तर प्रदेश बेस्ड सोलर मॉड्यूल और सेल बनाने वाली कंपनी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी 6,000 करोड़ रुपए का IPO लाएगी। इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी का लक्ष्य करीब 50,000 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन हासिल करना है। ये भारत के क्लीन एनर्जी सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता। 2017 में स्थापित हुई आइनॉक्स क्लीन एनर्जी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी, INOXGFL ग्रुप की कंपनी है। इसकी स्थापना 2017 में हुई थी। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है। इसकी दो मुख्य सब्सिडियरी आइनॉक्स नियो एनर्जी और आइनॉक्स सोलर हैं। फिलहाल कंपनी के पास 157 मेगावॉट की ऑपरेशनल कैपेसिटी है। इसके साथ ही 400 मेगावॉट (350 MW हाइब्रिड, 50 MW सोलर) की कैपेसिटी एक्सपैंड की जा रही है। इसके अलावा, 2.2 गीगावॉट से ज्यादा की प्रोजेक्ट पाइपलाइन है। नई सोलर यूनिट बनाने में खर्च होगा IPO का पैसा कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा नई सोलर और इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) यूनिट्स लगाने में खर्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइनॉक्स क्लीन एनर्जी अगले दो साल में 4.8 GW सोलर सेल और 7.2 GW सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी तैयार करने की योजना पर काम कर रही है।कंपनी पहले ही करीब 700 करोड़ रुपए इक्विटी के रूप में जुटा चुकी है। INOXGFL ग्रुप की पांचवी लिस्टेड कंपनी होगी आईपीओ आने के बाद आइनॉक्स क्लीन एनर्जी INOXGFL ग्रुप की पांचवीं लिस्टेड कंपनी बन जाएगी। इससे पहले गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, आइनॉक्स विंड , आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विस और आइनॉक्स विंड एनर्जी शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। यह आईपीओ जूनिपर ग्रीन (3,000 करोड़) और वारे एनर्जी (4,300 करोड़) जैसे हालिया इश्यूज से भी बड़ा होगा।आईपीओ के लिए JM फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है।

Exit mobile version