5d534209 9f56 4712 8f2f 29ca33981a451743330607660 1743331926 GPNU5B

झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. विशाल नैनीवाल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा को एक पत्र लिखकर चिंता जताई है। डॉ. नैनीवाल ने पत्र में बताया कि सर्जिकल आईसीयू में बर्न के मरीज को रखा जा रहा है। यह वार्ड ऑपरेशन के बाद उन मरीजों के लिए है जिनमें इंप्लांट या ग्राफ्ट लगाए गए हैं। बर्न मरीज से इन्फेक्शन फैलने का खतरा अन्य मरीजों को है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर अलग से बर्न वार्ड होने के बावजूद, बेड नंबर 10 पर एक बर्न मरीज को सर्जिकल आईसीयू में रखा गया है। नियमों के अनुसार, बर्न मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए ताकि इन्फेक्शन न फैले। डॉ. नैनीवाल ने इस मामले में अस्पताल अधीक्षक से फोन पर बात की, लेकिन अधीक्षक ने कोई कार्रवाई करने में असमर्थता जताई। डाॅक्टरों का कहना है कि यदि इस मामले को गंभीरता से लिया जाता, तो मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती थी।

By

Leave a Reply