transfar 195 1720796933669147052edbe ca g71tqY

भीलवाड़ा | आईसीएआई की भीलवाड़ा शाखा की ओर से नए सीए बने विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी आव्हद नि सोमनाथ, सीए जीसी जैन एवं सीए योगेश लड्ढा थे। संचालन सिकासा अध्यक्ष सीए पुनीत मेहता ने किया। शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया कि सीए का कोर्स कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा होता है, लेकिन आप सभी ने इसे सफलतापूर्वक पार कर लिया है। भीलवाड़ा से सीए फाइनल परीक्षा में आई 27वीं ऑल इंडिया रैंक कुशल बाबेल ने भीलवाड़ा शाखा को गौरवान्वित किया है। शाखा उपाध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में 65 नए सीए एवं 2 सीए इंटरमीडिएट तथा 1 सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक होल्डर सीए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल व निर्भीक गांधी ने कहा कि नए बने सीए सदस्यों के लिए यह नई शुरुआत है।

By

Leave a Reply

You missed