पाली में रविवार सुबह सीरवी समाज की आराध्य आई माता की वेल पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी पहुंची। जहां किसान केसरी गार्डन के बाहर सीरवी समाजबंधुओं ने आई माता की वेल के दर्शन किए। इस मौके आई माता के जैकारे लगाते हुए सीरवी समाजबंधु नजर आए। वही महिलाएं मंगल गाती दिखी। सीरवी समाज के भंवर चौधरी ने बताया कि बिलाड़ा आई माता मंदिर से माता की वेल बुलाने की परम्परा करीब 550 साल पुरानी है। पहले यह आई माता की वेल पैदल आती थी जिसमें कई दिन लगते थे। अब एक आई माता की वेल के लिए स्पेशल गाड़ी बनवाई गई है। जिसमें बैलों के साथ पुरी गाड़ी आराम से आ जाती है और उसमें एक शहर से दूसरे शहर माता की वेल कम समय में अब पहुंच जाती है। नारायण चौधरी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान आई माता की वेल बुलाने की परम्परा सालों पुरानी है। इस दौरान बड़ी संख्या में सीरवी समाजबंधु मौजूद रहे।