अलवर के थानागाजी क्षेत्र के टहला में कोठडी रामपुर गांव में बुधवार देर शाम आए अंधड़-बारिश के दौरान एक खजूर के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ की चोटी पर आग लग गई। आग काफी देर तक लगी रही। बाद में दमकल को बुलाकर आग को बुझाया गया। देर रात भी जिले भरा में अंधड़ आया। कई जगहों पर बिजली गुल रही। फायरमैन कपिल प्रजापत ने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। समय पर आग को बुझा लिया गया। वरना खेतों में कटी फसल भी आग की चपेट ें आ सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ में आग लग गई। आग फैलने से पहले ही ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को नियंत्रित किया। फायरमैन कपिल प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र में देर शाम तक मौसम खराब रहा। तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली भी गुल रही। आग बुझाने में ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग दिया।