921fcbce 1c99 473d 9962 bebf2addef5f 1721359514 eK0PZn

मानसून की बारिश राहत के साथ साथ कहीं आफत बन कर आई है । बारिश के दौरान एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें घर के सभी उपकरण जलने के साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दूसरी तरफ इस घटना में एक मोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची ओर जानकारी ली। मामला सवाईपुर के खजीना गांव का है । सवाईपुर चौकी के कांस्टेबल रजनीश ने बताया कि गुरुवार देर शाम हुई बारिश के दौरान खजीना गांव में गोपाल जाट के पक्के मकान के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, बिजली के गिरने से मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वही मकान के बिजली कनेक्शन व उपकरण जल गए । बिजली गिरने से मकान की आरसीसी की छत पर भी एक बड़ा सा छेद हो गया और छत के ऊपर पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान टंकी के ऊपर बैठा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है ।

By

Leave a Reply