cd68bee1 8569 4806 9830 4d890be838c11720666128165 1720675473 G2aEDz

धौलपुर में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में मनाए जाने वाले त्योहारों पर शांति-व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला शांति समिति सदस्यों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों के साथ बैठक की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि आगामी दिनों में मोहर्रम के मौके पर ताजियों का आयोजन होना है। जिले में शांति, सौहार्द और सद्भाव बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ताजिए निकालने के लिए रूट और समय सीमा का निर्धारण प्रशासन के साथ आम सहमति से किया गया है। ताजिये निकलने के दौरान वॉलिंटियर्स को सकारात्मक सोच के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित करें। मौके पर भीड़ के प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए वॉलंटियर्स की भूमिका होती है। धार्मिक आयोजक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुशल वॉलंटियर्स तैयार रखे और शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन, उत्सवों के दौरान सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा नहीं हो। इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। ताजियों के रूट की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पर्व और त्योहार मनाएं। मोहर्रम पर ताजिये निकालने के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और साम्प्रदायिक सद्भाव में कमी ना हो इसके लिए सभी अलर्ट मोड में रहें। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट, उप पुलिस अधीक्षक तपेन्द्र मीना सहित विभिन्न धार्मिक प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

By

Leave a Reply