Site icon Raj Daily News

आग से लाखों का सामान जला, मुआवजे की मांग:शिवसेना यूबीटी ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, पीड़ित के घर कुछ नहीं बचा

1738761525 N5f25l

महेशपुरा रोड पर घर में अचानक आग लगने से लाखों के गहने समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शिवसेना यूबीटी ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार बाबूसिंह को ज्ञापन दिया है। शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर बताया कि जालोर के महेशपुरा रोड निवासी उक नाथ पुत्र जोग नाथ के घर में अचानक आग लगने से सवा दो तोला सोना, 80 तोला चांदी, 16 रजाई, 5 बोरी गेहूं,15 कंबल, सोलर प्लांट, बर्तन, सहित अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब 5 लाख से ज्यादा के नुकसान होने का अनुमान है। जिससे अब परिवार के पास कुछ भी नहीं बचा है। पूरा परिवार रोड पर आ गया है। जिसको लेकर सरकार के द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे के नाम तहसीलदार बाबूसिंह को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, जिला सचिव योगी शेषनाथ, जालोर नगर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, प्रवासी प्रमुख नितिन राजपुरोहित, कैलाश राणा, दिनेश राणा, जोश नाथ, उक नाथ, श्रवणनाथ, दीनानाथ व लीलादेवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version