Site icon Raj Daily News

आचार्य बालकृष्ण बोले-मोटा खाओ व मोटा पहनों:डॉक्टर्स डे कार्यक्रम में कहा-जैसा प्रकृति ने दिया है, वैसे ही रहे, वैसा ही खाए

बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी व पंतजंलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आर्टिफिशियल किसी भी सूरत में सही नहीं। आर्टिफिशियल पदार्थ भी सही नहीं, आर्टिफिशियल स्वभाव भी सही नहीं, आर्टिफिशियल दुनिया भी सही नहीं। जैसा प्रकृति ने दिया है, वैसे ही रहे, वैसा ही खाए। बुजुर्गों ने कहा है मोटा खाए व मोटा पहनों, लेकिन आज इसे भूला दिया है, इसलिए रोगों से ग्रसित है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज सभागार में डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है। चिकित्सा औषधि से होती है। चिकित्सा नॉलेज से होती है। जितने भी लोगों को निरोग बनाने के लिए निरामया, खुशहाल करने के लिए डॉक्टर्स को बधाई देते है। कॉलेज में जो आयोजन हुआ है, वह प्रेरणा है। यह कार्यक्रम नहीं बल्कि परम्परा है। आयुर्वेद को लेकर जीवन पद्धति आयुर्वेद पद्धति है। दादी नानी के नुस्खों से लेकर आहार चर्या व दिनचर्या ठीक कर ले तो रोगों से बच सकते है। साधारण से साधारण आदमी भी जानता है कि सुबह उठकर योग करने से स्वस्थ रहेगा लेकिन योग करना तो पडेगा। आज दिनचर्या बिगड़ गई है और कृत्रिम चीजों को अपनाना शुरू कर दिया है। अलग अवसादों से ग्रसित है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है और सभी को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि कैसे जीवन में स्वस्थ रह सकते हैं। डॉक्टर का मतलब केवल एलोपेथी को लिया जाता है। आयुर्वेद प्राचीन पद्धति है और बाबा रामदेव ने इसे आगे बढ़ाया है। डॉक्टर्स को लोग भगवान मानते है और आशा करता हूं कि डॉक्टर्स इसे पेशा मानकर आगे नहीं बढे़ंगे बल्कि सेवा की भावना से आगे बढे़ंगे। कार्यक्रम में विधायक अनिता भदेल, प्रिसिपल डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे सहित अन्य डॉक्टर्स शामिल हुए। पंतजलि की टीम ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स व स्टूडेन्ट्स को विभिन्न जानकारी दी।

Exit mobile version