171977d7 977a 4ac9 80e3 e91e96b012bd 1742126916 GIUz7f

रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम आमने सामने होगी। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मुकाबला यहां खेला जाएगा। मैच देखने छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी जा सकते हैं। ये क्रिकेट लीग दुनिया के 6 टीमों के बीच खेली गई। भारत और वेस्टइंडीज की टीम फाइनल तक पहुंची। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रिका और इंग्लैंड के पुराने क्रिकेट दिग्गजों ने लीग मैच खेले। रायपुर में 8 मार्च से इस क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया मास्टर्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल में शानदार प्रदर्शन किया। इस लीग में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों एकमात्र हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में शेन वॉटसन की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची। इंडियन टीम ने अपने जीत के सिलसिले की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की जीत से की। उसके बाद इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की। फिर इंडिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही इंडिया मास्टर्स हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने चौथे मैच में उनकी जीत का सिलसिला तोड़ दिया था। सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 विकेट से हराकर अपनी लय फिर से हासिल की और ग्रुप स्टेज में आईएमएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। फिर उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हालांकि, वे श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स से लगातार हार के साथ लड़खड़ा गए। फिर अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स पर मिली 29 रन की महत्वपूर्ण जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में इस टीम ने श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर फाइनल में कदम रखा। पिछले सेमीफाइनल में क्या हुआ
रायपुर में गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला चला, उन्होंने 42 रन बनाए। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की प्रभावीशाली पारी के साथ खुद को फाइनल में पहुंचाया था। …………………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें सचिन तेंदुलकर ने CM साय को युवराज से मिलवाया:रायपुर के मैदान में उतरे ब्रायन लारा, युसूफ और इरफान पठान; मास्टर्स लीग शुरू राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं। शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को इंडिया मास्टर और वेस्टइंडीज मास्टर के बीच मैच खेला गया। स्टेडियम में मैच के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री साय भी पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply