राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश अब तेज होने लगी है। मौसम विभाग ने राज्य में 20 जून तक प्री-मानसून की बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी 26 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़ समेत कई जिले बारिश से तरबतर हो गए। वहीं, कोटा, बारां और राजसमंद में बिजली गिरने व डूबने से 5 लोगों की मौत गई। इनमें 2 बच्चे भी शामिल है। प्री-मानसून एक्टिव होने से तापमान में भी गिरावट हुई है। अजमेर करीब ढाई घंटे की बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ा कोटा में बारिश के बाद एयरपोर्ट के सामने वाली सड़क में पानी भर गया। पानी भरने के कारण एक ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा में बैठी एक महिला यात्री के हल्की चोट लगी। बारिश के बीच कोटा बैराज के 2 गेट को 15 मिनट के लिए खोला गया। इस दौरान दोनों गेट को 2 से 3 फीट तक खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। 40 डिग्री से नीचे रहा सभी शहरों का तापमान पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई। तेज बारिश के कारण कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर पानी भर गया। मौसम में हुए इस बदलाव से राज्य के शहरों में हीटवेव और तपन से भी लोगों को राहत मिली। आज प्रदेश के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 39.2 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम गर्मी सिरोही, अलवर और कोटा में रही, जहां अधिकतम तापमान क्रमश: 32.9 और 33 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर, अजमेर और भरतपुर में बढ़ी उमस जयपुर में ह्यूमिडिटी का लेवल 75 से ऊपर दर्ज हुआ। अलवर में ह्यूमिडिटी लेवल 95, सीकर में 70, अजमेर में 65 और गंगानगर में 81 पर दर्ज हुआ। इधर जैसलमेर, जोधपुर के एरिया में भी बारिश के बाद हल्की धूप निकलने से उमस बढ़ गई। इन जिलों में ह्यूमिडिटी लेवल 80 से ऊपर दर्ज हुआ। देखिए बारिश की PHOTOS…