Site icon Raj Daily News

आज भी 29 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट:जैसलमेर में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, बूंदी में पिकनिक मना रहे 3 दोस्त बहे

राजस्थान में मानसून मेहरबान है। मौसम विभाग ने शनिवार को 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शुक्रवार को जैसलमेर, जयपुर, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जैसलमेर में शुक्रवार को 68MM से ज्यादा पानी बरसा, जो पिछले 10 साल में जून माह में एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। साल 2019 में 21 जून को 55.5MM बारिश दर्ज हुई थी। बूंदी के तालेड़ा स्थित बरधा डैम पर शुक्रवार को कोटा से पिकनिक मनाने आए तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए। दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, जबकि एक युवक अभी भी लापता है। बिजली गिरने से 4 की मौत बिजली गिरने से बूंदी में महिला व युवक, सिरोही में बच्चे और डूंगरपुर में युवक की मौत हो गई। डूंगरपुर में गड्‌ढे में गिरने से एक बच्ची की जान चली गई। सीकर के सांवली चौराहे पर जल जमाव से बीकानेर नेशनल हाईवे पर करीब 2 किमी. लंबा जाम लग गया। पाली में दोपहर में बारिश हुई। अजमेर और जालोर में भी बरसात हुई। बांसवाड़ा में पुलिया पार करते समय दो युवक बाइक समेत बह गए। एक युवक तो जैसे-तैसे पानी से बाहर आ गया, लेकिन उसका साथी बह गया। बाड़मेर के कल्याणपुरा में 66MM बारिश जैसलमेर में ​26 जून गुरुवार रात से 27 जून शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 114MM से ज्यादा बरसात हुई। अजमेर के बिजयनगर में 30, मसूदा में 25, बाड़मेर के कल्याणपुरा में 66, जयपुर के चौमूं में 43, किशनगढ़-रेनवाल में 25, नागौर के कुचामनसिटी में 23MM बारिश दर्ज हुई। बांसवाड़ा के दानपुर में 27, करौली के करणपुर में 25, श्रीमहावीरजी में 37, सपोटरा में 23, भीलवाड़ा के हुरड़ा में 52, पाली के रानी में 28 और सवाई माधोपुर के बामनवास में 44MM बरसात हुई। बांसवाड़ा में बांध के गेट खोले टोंक के बीसलपुर बांध में आज सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 2 सेमी बढ़कर गेज 312.57 RL मीटर हो गया। बांसवाड़ा में सुरवानिया बांध के 4 गेट खोल दिए गए। वहीं दानपुर में 50 फीट ऊंचा सिंगपुरा झरना पहली बार जून में बहने लगा। राज्य में 1 जून से अब तक (26 जून तक) औसत से 144 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। सभी शहरों में पारा 40 डिग्री से नीचे वेस्टर्न राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ शुरू हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली। एक दिन पहले तक जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो रहा था। प्रदेश के किसी भी शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 39.3 श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ। जैसलमेर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2, जोधपुर में 34.2, बाड़मेर में 34.6, बीकानेर में 38.2, चूरू में 37.6, पिलानी (झुंझुनूं) में 37.9 और नागौर में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। देखिए, प्रदेश में बारिश से जुड़ी PHOTOS…

Exit mobile version