Site icon Raj Daily News

आज सुबह 4 घंटे विद्युत कटौती:तारों के बीच आ रहे पेड़ों की कटाई-छंटाई व रखरखाव के चलते शटडाउन

नागौर में आज 33/11 केवी जीएसएस मानासर नागौर से संचालित 11 केवी वीआईपी, कुम्हारी दरवाजा, पुलिस लाइन फीडर से निकलने वाले क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली कटौती होगी। बिजली के तारों को छूने वाले पेड़ों की कटाई व आवश्यक रखरखाव के कारण सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सिटी जेईएन अनुराधा ने बताया कि बिजली की लाइन के बीच में आ रहे पेड़ों की‌ कटाई-छंटाई और रखरखाव के चलते कलेक्ट्रेट, जाट कॉलोनी, पुलिस लाइन, सेंट एन्सलम स्कूल के आसपास का क्षेत्र, न्यायालय स्टाफ कॉलोनी, मानासर, वाटर वर्क्स, अमर सिंह कॉलोनी, सर्किट हाउस, एसपी बंगले के पीछे का क्षेत्र, खटीक का मोहल्ला, कुम्हारी दरवाजा, घोसीवाडा, ऑफिसर्स कॉलोनी, जिला कारागाह के सामने का एरिया, नकाश गेट, पोस्ट ऑफिस व पुराना पॉवर हाउस आदि क्षेत्रों में सुबह 4 घंटे बिजली कटौती होगी।

Exit mobile version