भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते 33/11 केवी विद्युत उपचौकी रिद्धि-सिद्धि द्वितीय से निकलने वाले 11 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई गुरुवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगी। सहायक अभियंता पंकज जोशी ने बताया िक इस दौरान 11 केवी फीडर रिद्धि-सिद्धि, विक्रमादित्या एवं सूर्य नगरी की सप्लाई बंद रहेगी। इससे रिद्धि-सिद्धि प्रथम, मानसरोवर कॉलोनी, विक्रमादित्या, केदार कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।