जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में करौली में जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च सर्किट हाउस से शुरू होकर कलेक्ट्री सर्किल तक निकाला गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी जाति, समुदाय और पार्टी के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।