जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार शाम को जोधपुर जिला देहात युवा कांग्रेस की ओर से नई सड़क राजीव गांधी सर्किल पर पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। यहां पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी व पूर्व विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष गणपतसिंह चौहान, कांग्रेस नेता शहजाद खान सहित अन्य की मौजूदगी में प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस इस कायराना हमले की निंदा करती है। यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत देश पर हमला है। इन आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऐसा जवाब मिलना चाहिए कि फिर कभी हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाने की हिम्मत न हो। इसके लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह को सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान लियाकत अली, दानिश फौजदार, असलम खान, इरफान बेलीम, हेमंत शर्मा, भरत असेरी, चेतन जयपाल आदित्य चौधरी, भैराराम पटेल, मोहन लिलावत, गौरव गहलोत, शैलेंद्र सर्वा, दिनेश सारस्वत, अक्षय मेघवाल, सुदर्शन चौधरी, नदीम खान, महेन्द्र जलवानी, राहुल जमेरिया, अमन अहमद, इनायत पठान, शुभम जयपाल, हरीश टाक, महिपाल कच्छवाहा, अक्षय, निर्मल सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।