डूंगरपुर के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के लिए 1300 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के प्रयासों से मिली स्वीकृति पर विधायक के सागवाड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं आतिशबाजी करते हुए मुख्यमंत्री, जलदाय मंत्री और विधायक का आभार जताया है। सागवाड़ा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन में 1300 करोड़ का बजट स्वीकृत होने के बाद विधायक शंकरलाल शनिवार को जयपुर से सागवाड़ा पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सागवाड़ा नगर के मुख्य चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की। वहीं विधायक शंकरलाल डेचा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार जताया। आतिशबाजी के बाद कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ रैली के रूप में विधायक कार्यालय पहुंचे। सभा में वक्ताओं ने भाजपा सरकार को लोक कल्याणकारी सरकार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास कार्य करने की बात कही। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी ताजेग पाटीदार, गालियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अनीता पंड्या, ओबरी मण्डल के महेंद्र सिंह पंवार, नगर मण्डल यशवंत गवारिया, मोहनलाल भट्ट, श्याम भट्ट, प्रदीप गामोट, सुनील पंड्या, अनिल पुरोहित, चन्दनसिंह चौहान, योगेश संघवी, विक्रम सिंह, दिलीप पटेल, नटवरलाल पटेल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।