Site icon Raj Daily News

आपसी रंजिश में किसान की हत्या का मामला:बिजयनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाठी-कुल्हाड़ी से किया था हमला

बिजयनगर थाना पुलिस ने किसान की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान श्रवण गुर्जर (65), कन्हैयालाल उर्फ कानाराम (32), ओमप्रकाश उर्फ ओमा (32) और बालमुकुन्द उर्फ पप्पू गुर्जर (38) के रूप में हुई है। घटना 13 जुलाई 2025 की है। चांदमल माली अपनी पत्नी अमरी देवी के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान 8-10 लोगों ने लाठी और कुल्हाड़ियों से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चांदमल को पहले बिजयनगर अस्पताल और फिर अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई जगदीश माली ने 5 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version