कोटा बारां हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। झगड़े में हुई फायरिंग में एक युवक के गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए कोटा हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान रोहित मीणा (28) की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी होस्पिटल पहुंचे है। घटना जिले के कैथून थाना क्षेत्र स्थित ताथेड़ गांव में एक ढाबे (श्याम रसोई) पर हुई। डीएसपी बेनी प्रसाद ने बताया कि घटना रात 8 बजे के आसपास की है। जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें रोहित मीणा नाम के युवक की मौत हो गई। एक दो के चोट लगी है। मामले की जानकारी की जा रही है।
आपसी विवाद में फायरिंग, 1 की मौत:कोटा बारां हाइवे पर ढाबे पर झगड़ा हुआ
![आपसी विवाद में फायरिंग, 1 की मौत:कोटा बारां हाइवे पर ढाबे पर झगड़ा हुआ 1 kethun thanaa 1 1720715099 Tc3mSd](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2024/07/kethun-thanaa-1_1720715099-Tc3mSd.png)