Site icon Raj Daily News

आपसी विवाद में फायरिंग, 1 की मौत:कोटा बारां हाइवे पर ढाबे पर झगड़ा हुआ

kethun thanaa 1 1720715099 Tc3mSd

कोटा बारां हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। झगड़े में हुई फायरिंग में एक युवक के गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए कोटा हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान रोहित मीणा (28) की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी होस्पिटल पहुंचे है। घटना जिले के कैथून थाना क्षेत्र स्थित ताथेड़ गांव में एक ढाबे (श्याम रसोई) पर हुई। डीएसपी बेनी प्रसाद ने बताया कि घटना रात 8 बजे के आसपास की है। जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें रोहित मीणा नाम के युवक की मौत हो गई। एक दो के चोट लगी है। मामले की जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version