पाली | राजस्थान पुलिस की ओर से 112 फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल को अपने बड़े में शामिल किया गया है। इसके संचालन को लेकर राज्य सरकार ने जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज कंपनी को जिम्मा दिया गया है। जोधपुर, पाली और फलोदी जिला अधिकारी राजू सिंह राजपुरोहित व प्रोग्राम मैनेजर अजय पाल सिंह देवड़ा, रीजनल मैनेजर प्रतीक शालिग्राम व ईएमई सुमित भाटी द्वारा 112 वाहनों के चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें वाहन चलाने और इसके रखरखाव के बारे में बताया गया। 112 व्हीकल में चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं। जीपीएस और अति आधुनिक उपकरणों से लैस है।