orig 1995 1 1 1 1 1 1745275493

एसीबी ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बांसवाड़ा में अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के दो लॉकरों को खंगाला, जिसमें 500 ग्राम सोने के जेवर मिले। इनकी कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। एसीबी ने जांगिड़ के खिलाफ रविवार को कार्रवाई करते 19 ठिकानों पर छापा मारा था। यह कार्रवाई वैध आय से करीब 11.50 करोड़ रुपए यानी 161 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। मामले की जांच एसीबी के भिवाड़ी में तैनात एडिशनल एसपी परमेश्वरलाल के नेतृत्व में की जा रही है। एसीबी की टीम शनिवार को वैशाली नगर स्थित ओवरसीज बैंक और एचडीएफसी बैंक के लॉकर खोलने पहुंची। ओवरसीज बैंक का लॉकर अशोक जांगिड़ ने करीब 8 साल पहले अपने नाम से और एचडीएफसी बैंक का लॉकर एक साल पहले बेटे के नाम पर खुलवाया था। दोनों लॉकरों को अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। लॉकरों में गहनों के अलावा अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि जांच में पाई गई संपत्ति, उसके स्रोत और वास्तविक स्वामित्व की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में जांगिड़ ने इस संपत्ति का कोई वैध हिसाब प्रस्तुत नहीं किया है। ऐसे में संपत्ति के अन्य स्रोतों का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही 22 बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी बैंकों से ली जा रही है। जांगिड़ के नाम 19, पत्नी के 3, बेटे की 32 संपत्तियां एसीबी को छापे में एसई जांगिड़ के पास खुद के नाम की 19, पत्नी के नाम 3 और बेटे के नाम 32 संपत्तियां मिली। बेटे के नाम ही उदयपुर, अजमेर व बूचरा, पावटा, मालपुरा में 5 लीज पर ली हुई खाने, 22 बैंक खातों में 21 लाख रुपए मिले हैं। जयपुर के बनीपार्क व बिंदायका में करोड़ों रुपए की व्यावसायिक प्रॉपर्टी मिली है। पावटा में 40 बीघा जमीन और 35 लाख रुपए मिले थे।

By

Leave a Reply