Site icon Raj Daily News

आरएएस मेंस -2024 एग्जाम का दूसरा दिन:दोपहर 2 बजे से दूसरी पारी की परीक्षा शुरू,जयपुर में 48 केंद्र बनाए गए

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार (18 जून) को दूसरे दिन की परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए जयपुर में 48 और अजमेर में 29 केंद्र बनाए गए हैं। दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 21 हजार 440 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को पहली पारी में 84.44 प्रतिशत और दूसरी में 83.78 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पदों की संख्या बढ़ाई गई थी
यह परीक्षा राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती में 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी गई है।

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में 3.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 21,539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, 1,680 अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं देने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है। साथ ही, 2 अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय में याचिका के कारण रोका गया है।

Exit mobile version