whatsappvideo2025 02 02at112136am ezgifcom resize 1750040243 q9CbRm

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन कल से दो दिन यानी 17 और 18 जून 2025 को किया जाएगा। परीक्षा अजमेर के 29 और जयपुर के 48 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 21 हजार 440 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में 3.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से 21,539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 1,680 अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं देने के कारण अयोग्य घोषित किए गए, जबकि 2 अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय में याचिका के कारण रोका गया है। मूल रूप से 733 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी गई है। इनमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं। RAS मुख्य परीक्षा: एडमिट कार्ड जारी, जानें जरूरी नियम पढें ये खबर भी… RAS-प्री एग्जाम में एंट्री पर विवाद, रोने लगे अभ्यर्थी:डॉक्युमेंट्स होने के बावजूद प्रवेश नहीं देने का आरोप; जाम में फंसने से नहीं दे सके परीक्षा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्री- 2024 का एग्जाम आज दोपहर 12 से 3 बजे तक हुआ। इस दौरान कई सेंटरों पर एंट्री को लेकर विवाद हो गया। अभ्यर्थियों ने सारे डॉक्युमेंट्स होने के बावजूद भी एंट्री नहीं देने का आरोप लगाया। देरी से पहुंचे अभ्यर्थी एंट्री देने के लिए मिन्नत करते नजर आए। जयपुर में जाम में फंसने के कारण कई परीक्षार्थी देरी से सेंटर पर पहुंचे। पूरी खबर पढने के लिए करें क्लिक RAS प्री-2024 का रिजल्ट जारी:जनरल कैटेगरी में मेल की कटऑफ 71.59 और फीमेल की 69.80 रही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित आरएएस प्री 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2 फरवरी को परीक्षा हुई थी। RPSC ने उसी दिन शाम को ही आंसर की जारी कर दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply