देशभर से आए आरजे एंड एंकर्स एसोसिएशन (आरएए) इंडिया के 150 एंकर्स और रेडियो जॉकी ने यहां लोहागढ़ रिसोर्ट में मनोरंजन के साथ-साथ पौधारोपण किया और पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया। आरएए की ओर से आयोजित समर फंक इंडिया सीजन-3 में देशभर से आए एंकर्स और रेडियो जॉकिस पूल पार्टी, बॉक्स क्रिकेट समेत फैशन शो में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मेंबर्स ने मिलकर रैंपवॉक से फैशन ट्रेंड के विभिन्न रंगों को मंच पर प्रस्तुत किया । रिसोर्ट और आरएए की टीम ने परिसर में 150 पौधे लगाए और फोर ए ग्रीनर टुमोरो का संदेश दिया। लोहगढ़ के चेयरमैन भगत सिंह और आरएए की अध्यक्ष वर्षा मित्तल एवं फाउंडर मनु मीना के साथ पूरी टीम ने मिलकर पौधों को गोद लेकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। उन पौधों को अलग-अलग नाम दिया गया।
आरएए समर फंक इंडिया सीजन-3 का आयोजनु हुआ:देशभर से आए आरएए इंडिया के 150 एंकर्स व रेडियो जॉकी ने पौधारोपण किया
