Site icon Raj Daily News

आरएसी कॉन्स्टेबल की ड्यूटी के दौरान मौत:पॉलिटेक्निक कॉलेज में थे तैनात, अचानक बिगड़ी तबीयत

be97a6d4 039d 477c bf57 4292f07306231738826443037 1738828421 wiFNTq

चूरू के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार नैण की बुधवार रात को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिरसली निवासी राजकुमार रात करीब तीन बजे ड्यूटी पर थे, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। गार्ड इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह ने तुरंत परिवार को सूचना दी और राजकुमार को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच की और प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। राजकुमार 2003 से आरएसी की ई कंपनी में सेवारत थे। उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। बेटी वर्तमान में बीएससी नर्सिंग कर रही है, जबकि बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा है। परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Exit mobile version