झुंझुनूं | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 23 मार्च को होने वाली राजस्व अधिकारी ग्रेड-सेकंड व ईओ-IV की परीक्षा के लिए जिले में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 23 मार्च को दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक होगी। कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर 21015 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें मुख्यालय पर 39, बगड़ में 10 व चिड़ावा में 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा के संचालन के लिए केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व उप समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें उप समन्वयक व पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण 20 मार्च को और केंद्राधीक्षक का प्रशिक्षण 21 मार्च को आयोजित होगा।

By

Leave a Reply