Site icon Raj Daily News

आरक्षण विस्तार अभियान को लेकर हुई मीटिंग:अखिल भारतीय ओबीसी बहुजन महासंघ रिजर्वेशन के मुद्दे पर जागरूक करेगा

whatsapp image 2025 06 17 at 102619 pm 1750179482 55N6CH

अखिल भारतीय ओबीसी बहुजन महासंघ की ओर से जयपुर के सर्किट हाउस में आरक्षण विस्तार अभियान को लेकर मीटिंग हुई। इस दौरान अभियान की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई। इसके तहत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत यादव राज्य में लोगों के बीच जाकर आरक्षण के मुद्दे पर जागरूक करेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ खुशाल बोपचे साहब ने बताया कि आज देश में आरक्षण जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को पंगु बनाए जाने का प्रयास हो रहा है। यह बात अब दलित-आदिवासी पिछड़ों को समझनी पड़ेगी। इस अधिकारों की लड़ाई में जो भी राजनीतिक दल वैचारिक तौर पर आगे आएगा, हम उसको अपना रहनुमा समझेंगे। 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को खत्म करने की लड़ाई है प्रदेश अध्यक्ष हेमंत यादव ने कहा कि आरक्षण और सामाजिक न्याय गंभीर मुद्दे हैं। इसको वोट की चोट से ही ठीक किया जाएगा। जातिगत जनगणना की मांग को मान लिया गया है। लेकिन हमारी लड़ाई यही पर खत्म नहीं होगी।
ये लड़ाई 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की दीवार को तोड़ने की है। इसके बिना दलित, आदिवासी और विशेष तौर पर ओबीसी को न्याय नहीं मिलेगा।
बैठक के दौरान पूर्व प्रधान महादेव यादव, सोशल एक्टिविस्ट राधेश्याम शुक्लवास, कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सेन, प्रो. पदमचंद मौर्य, राजस्थान विश्वविद्यालय (विधि) के डॉ. रामसिंह समोता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version