राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की 38 महिला एवं 9 पुरुष रिक्रूट आरक्षकों के लिए दीक्षान्त परेड का आयोजन मंगलवार को आरपीटीसी जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। यह परेड आरपीटीसी बैच संख्या 88/2024 के अंतर्गत आयोजित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह थे उप महानिरीक्षक आरपीटीसी हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशन में यह परेड सम्पन्न हुई। परेड की कमान तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर की कांस्टेबल मीरा ढबास ने संभाली। तेज चाल के साथ मंच के सामने से गुजरते हुए नव आरक्षकों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी, जिसने समस्त स्टेडियम को गर्व और तालियों से गूंजा दिया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इनमें 12वीं बटालियन आरएसी दिल्ली के श्री निर्मल कुमार (बेल्ट नंबर 417) को इंडोर व ऑल राउंड प्रथम, 13वीं आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर के अशोक पोटलिया (बेल्ट नंबर 340) को आउटडोर प्रथम, दीपक कुमावत (बेल्ट नंबर 182) को ड्रिल में प्रथम तथा श्री विक्रम कुमार (बेल्ट नंबर 304) को फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण स्टाफ में गोविन्द सिंह (प्लाटून कमाण्डर) को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, धारू राम (हेडकांस्टेबल) को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, साजिद अहमद व अजीत सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक, घेवर राम को डीजीपी डिस्क, तन सिंह को सर्वश्रेष्ठ आउटडोर प्रशिक्षक तथा सुरेश गहलोत को सर्वश्रेष्ठ इंडोर प्रशिक्षक के रूप में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस का इतिहास गौरवपूर्ण और शौर्य से परिपूर्ण रहा है, और अब आप सभी उस परंपरा का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य ध्येय है “आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर”, और यह ध्येय केवल शब्द नहीं, बल्कि व्यवहारिक रूप से हर आरक्षक के कार्य में परिलक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को थाना और पुलिस से भय नहीं, बल्कि विश्वास का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने सभी नव आरक्षकों को राष्ट्रसेवा, अनुशासन और निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। दीक्षान्त परेड समारोह में बीएसएफ के महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग, सीबीआई के उप महानिरीक्षक राजवीर, बीएसएफ उप महानिरीक्षक राजपाल सिंह, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) दलबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया, आईपीएस प्रोबेशनर हेमन्त कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएसबी जोन जोधपुर नरपत सिंह, प्रथम बटालियन आरएसी के कमाण्डेन्ट नारायण सिंह राजपुरोहित, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर के कमाण्डेन्ट रविराज सिंह तथा बड़ी संख्या में नव आरक्षकों के परिजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह की समाप्ति पर आरपीटीसी के कमाण्डेन्ट हरफूल सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों और परिजनों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने नव आरक्षकों से आत्मीय भेंट की और उनके साथ अल्पाहार ग्रहण किया। इस गरिमामयी समारोह में अनुशासन, आत्मबल, समर्पण और गर्व की अनुपम छटा देखने को मिली।

Leave a Reply

You missed