Site icon Raj Daily News

आरसीए लोकपाल ने भेजा धर्मवीर और रतन को नोटिस

सीएम से मिली नवगठित आरसीए एडहॉक कमेटी जयपुर | राजस्थान क्रिकेट संघ के लोकपाल दीपक वर्मा भी अब एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत और बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह शेखावत को नोटिस भेजकर 10 जुलाई को जूम मीटिंग पर उपस्थित होने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि आरसीए एडहॉक कमेटी ने बीकानेर और पाली दोनों जिलों की मान्यता समाप्त कर दी थी और बार-बार कहने के बाद भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के बाद मामला लोकपाल के पास भेज दिया था। आरसीए द्वारा मामला लोकपाल को भेजे जाने के बाद लोकपाल ने कहा कि आप द्वारा मामले में सहयोग न करना आरसीए के संविधान, राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट के विरुद्ध है। आपने आरसीए एडहॉक कमेटी के द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध न कराकर नियमों का उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि आरसीए ने 30 अप्रैल और 27 मई को पत्र लिखकर आपसे जानकारी और दस्तावेज मांगे गए थे जो कि आपने समय रहते उपलब्ध नहीं कराए। इसके बाद आरसीए एडहॉक कमेटी ने मान्यता खत्म करने का निर्णय लिया। अब आपको अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है। आप व्यक्तिगत रूप से या किसी अधिकृत प्रतिनिधि के मार्फत 10 जुलाई की ऑनलाइन मीटिंग में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। इससे पहले 7 जुलाई तक संबंधित दस्तावेज justicedverma@gmail.com पर भेज सकते हैं। आरसीए की नवगठित एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को सीएम निवास पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट कर राज्य में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर एडहॉक कमिटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत, सदस्य धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव एवं पिंकेश पोरवाल उपस्थित रहे। इससे पहले एडहॉक कमेटी के सभी सदस्य खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी मिले।

Exit mobile version