Site icon Raj Daily News

आर्थिक तंगी से जूझ रहे टीवी एक्टर पंकज भाटिया:एक साल से फीस नहीं मिली; खर्चे के लिए रिश्तेदारों से पैसे लेने पड़ रहे

collage 2024 07 19t171336005 1721389420

टीवी का जाना-पहचान चेहरा पंकज भाटिया इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके ऊपर काफी बकाया हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें रात में नींद भी नहीं आती है। पंकज ने कहा कि वे एक शो में काम कर रहे हैं, जहां उन्हें एक साल की फीस ही नहीं मिली। उन्हें बार-बार डेट्स दी जाती हैं, लेकिन उस डेट पर कभी पैसे नहीं मिले। पंकज ने कहा कि पैसे बचाने के लिए वे कार नहीं बाइक से ही शूटिंग पर चले जाते थे। इसकी वजह के कई बार उनका एक्सीडेंट होते-होते बचा था। पंकज ने मेकर्स से अनुरोध किया है कि वे उनकी फीस दे दें ताकि वे अपना बकाया चुका सकें। एक साल से नहीं मिली फीस
पंकज भाटिया ने दो हफ्ते पहले अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर अपना दर्द बताया था। अब टेली टॉक से बात करते हुए उन्होंने कहा- कोविड 19 के बाद मैं एक शो के साथ जुड़ा। शो के मेकर्स आर्थिक रूप से तंगी में थे। उन्होंने एक फिल्म में पैसा लगाया था, जिसमें उन्हें नुकसान हो गया था। इसके बाद मैं जो शो कर रहा था, वो भी बंद हो गया। शो बंद हुए एक साल हो गए लेकिन अब तक मुझे मेरी फीस नहीं मिली है। मेरे ऊपर बकाया बढ़ता ही जा रहा है
पंकज कहते हैं, ‘अब ऐसा समय आ गया है कि रिश्तेदारों-दोस्तों से पैसा मांगकर काम चलाना पड़ रहा है। मेरे ऊपर बकाया बढ़ता ही जा रहा है। अगर मुझे पैसे मिलते भी हैं तो उसमें से 70 फीसदी तो कर्ज चुकाने में चले जाएंगे। इसलिए मेरी मेकर्स से अपील है कि वो मुझे मेरा पैसा चुका दें। पंकज भाटिया फेमस टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें, देवांशी और सावी की सवारी में दिख चुके हैं। इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में भी छोटे से रोल में नजर आ चुके हैं।

Exit mobile version