Site icon Raj Daily News

आर्मी जवान की पत्नी-सास को तांत्रिक ने वश में किया:गहने-कैश के साथ महिला को लेकर भागा, धमकाया- तेरा घर बर्बाद कर दूंगा

dghfghfhgf 1743859415 M8173B

जयपुर में आर्मी के एक जवान की पत्नी और सास को कथित तांत्रिक के वश में करने का मामला सामने आया है। लाखों रुपए के गहने-कैश के साथ महिला को लेकर कथित तांत्रिक फरार हो गया। आर्मी जवान को धमकाया- मैं तांत्रिक विद्या जानता हूं, तेरा घर बर्बाद कर दूंगा। तुझे मैं छोडूंगा नहीं, तू जो चाहे कर लेना। करधनी थाने में पीड़ित आर्मी जवान ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा में रहने वाले आर्मी जवान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पत्नी के नाम पर मकान को बेचने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी कथित तांत्रिक से हुई थी। अपनी पोस्टिंग ड्यूटी पर जाने के बाद आरोपी कथित तांत्रिक के कॉन्टैक्ट में उसकी पत्नी व सास आ गई। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया- वह खेतों में सोना-चांदी निकालने का काम करता है। आप चाहो तो मैं आपके खेत में भी सोना-चांदी निकाल दूंगा। तांत्रिक विद्या से वश में किया खेत से सोना-चांदी निकालने का लालच देकर पत्नी और सास को अपनी बातों में फांस लिया। अमीर बनाने का लालच देकर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। आरोप है कि तांत्रिक विद्या में माहिर आरोपी ने पत्नी और सास को वश में कर लिया। जिसके कारण दोनों उसकी हर बात मानने लगी। उसका हर बात में सपोर्ट करने लगी। बहुत पैसा वाली बताने का लालच देकर पत्नी के नाम खरीदी कार को भी खुद के नाम करवा ली। बैंक में पत्नी के नाम करवाई 10 लाख की एफडी भी तुड़वाकर रुपए ले लिए। राउंड छोड़, बंदूक लेकर भागा आरोप है कि कथित तांत्रिक ने अपनी विद्या से पत्नी व सास को पूरी तरह अपने काबू में कर लिया। उसकी हर बात मानने के साथ ही घर पर ही रहने लगा। इस बारे में पता चलने पर कथित तांत्रिक को भगाने के लिए रिश्तेदारों को बुलाया। रिश्तेदारों के साथ घर पहुंचने पर आरोपी कथित तांत्रिक ने खुद को हिस्ट्रीशीटर बताया। बंदूक दिखाकर मारने की धमकी देकर भाग गया। जल्दबाजी में बंदूक के राउंड घर पर ही छोड़कर चला गया। पत्नी-बच्चों को लेकर भागा घर से जाने के बाद आरोपी कथित तांत्रिक लगातार धमकी देने लगा। धमकाया- मैं तांत्रिक विद्या जानता हूं, तेरा घर बर्बाद कर दूंगा। तुझे मैं छोडूंगा नहीं, तू जो चाहे कर लेना। पत्नी व सास के वश में होने के कारण कथित तांत्रिक कॉल कर घर की हर मिनट की खबर लेता था। विरोध करने पर पत्नी व सास भी उसको मरवाने के लिए धमकी देने लगी। तांत्रिक विद्या के प्रभाव के चलते एक मार्च को आरोपी कथित तांत्रिक के साथ बच्चों को लेकर पत्नी फरार हो गई। मकान लॉक मिलने पर पता करने पर उसे पता चला। अलमारी में रखे 3 लाख रुपए, सोने-चांदी के गहने व पूरी प्रॉपर्टी के ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी गायब थे। आरोपी कथित तांत्रिक पत्नी के नाम लिया दूसरा मकान भी हड़पना चाहता है।

Exit mobile version