जयपुर में आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर छह लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह रिपोर्ट सरदार सिंह गुर्जर की शिकायत पर दर्ज की है। पीड़ित ने मदन, रामवतार और शंकर के खिलाफ 6 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया हैं। करधनी थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करधनी थाने के एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया- सरदार सिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दी है। उसके भाई को आर्मी में नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन बदमाशों ने उस के 6 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने सरदार सिंह की रिपोर्ट पर मदन, रामवतार और शंकर के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 25 जुलाई 2022 को आरोपियों ने उस के छोटे भाई को आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया। इसके बाद आरोपी आए दिन कोई ना कोई बहाना लगा कर समय निकल रहे थे। दो साल पूरे होने के बाद भी बदमाश यही आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द नौकरी लग जाएगी। जब की उसका भाई ओवर एज हो चुका है। इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एएसआई चमन लाल ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।