041ee4cc 6eb2 4f04 bb10 c913138b9f261738846988630 1738847375

करौली पुलिस ने स्मैक आउट ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामचारी थाना पुलिस ने आरोपियों से 11.28 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में राजौर की पुरानी बस्ती निवासी मुकेश (44) और पाटौर शास्त्री निवासी मुकेश (42) शामिल हैं। मामचारी थाना अधिकारी अबजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आलमपुर की घाटी से दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक को खिरखिड़ा कुड़गांव निवासी रघुवीर उर्फ भगत से खरीदकर लाए थे। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान में कॉन्स्टेबल रामनारायण, बबलू राम, विक्रम और राजपाल सिंह की टीम शामिल थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन स्मैक अकाउंट चलाया जा रहा है। इस दौरान पहले गिरफ्तार किए गए अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर नई गिरफ्तारियां की जा रही हैं। पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद-बिक्री के नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply